कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लगा और इस वजह से दो बड़ी फिल्मों की रिलीज अटक गई। अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' की रिलीज लगभग एक साल से रूकी हुई है। इन फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स वालों ने शानदार ऑफर्स भी दिए, लेकिन इस फिल्म के निर्माताओं ने इंतजार करना उचित समझा और वे चाहते हैं कि फिल्म पहले थिएटर्स में रिलीज हो। खबर है कि फिल्म रोकने के कारण दोनों फिल्मों का ब्याज 25 करोड़ रुपए तक बढ़ गया है।
दोनों फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट रिलीज करने वाला है। खबर है कि पहले अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' रिलीज होगी। इसे 2 अप्रैल को रिलीज किया जाएगी, जिसकी ऑफिशियल घोषणा बस होने ही वाली है। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी हैं। साथ ही सिंघम के रूप में अजय देवगन और सिम्बा के रूप में अजय देवगन इस मूवी में नजर आएंगे। रिलायंस एंटरटेनमेंट अपनी दूसरी मूवी '83' को जून में रिलीज करने का प्लान बना रहा है। यह फिल्म 1983 में विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर आधारित है। 25 जून 1983 को भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता था। बताया जा रहा है कि 25 जून 2021 को फिल्म को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि यह फिल्म जून में कभी भी रिलीज की जा सकती है।