अभिनेत्री इवा मेंडेस की लुक की तारीफ कई लोगों ने बहुत बार की है, लेकिन अभिनेत्री का मानना है कि वह कभी-कभी घोड़े की तरह नजर आती हैं। ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी शुरुआत एक छोटे वीडियो से हुई, जिसमें मेंडेस ने एक बैंगनी रंग की पोशाक पहन रखी है, जिसे वह अपना पसंदीदा परिधान बताती हैं।
वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है, "मुझे लगता है कि मैं कई बार घोड़े जैसी दिखती हूं। यह कोई बुरी बात नहीं है। बस यू ही है। अगर मैं जानवर होती तो मैं बिल्कुल घोड़ा ही होती। या फिर एक शेटलैंड पोनी (छोटा घोड़ा) होती।"
अभिनेत्री ने आगे लिखा, "खैर, यहां मैं अपनी पसंदीदा पोशाक में घूम रही हूं। मुझे यह ड्रेस बहुत पसंद है।"