बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान हर साल 27 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस दिन वे पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन करते हैं। इस बार वे अपना 55वां जन्मदिन मनाते लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाएगा। खबरें हैं कि सलमान खान इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगे। 'दबंग' हर साल की तरह इस साल अपने बर्थडे और नए साल का जश्न मनाने पनवेल स्थित अपने फार्म हाउस में नहीं जाएंगे। एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'ऐसा पहली बार है जब हम सलमान का बर्थडे और नए साल का जश्न मनाने सलमान के फार्म हाउस नहीं जाएंगे।
मुझे नहीं लगता कि इस साल किसी भी तरह का सेलिब्रेशन होगा। मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स देखीं कि इस साल भाई अपने बर्थडे पर छोटा सा सेलिब्रेशन करेंगे लेकिन जहां तक मुझे पता है इस साल ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा। इस बार अपने जन्मदिन और नए साल पर सलमान भाई आने वाली फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' की शूटिंग में बिजी रहेंगे। इस दौरान फिल्म के सेट पर ही छोटा सा जश्न हो सकता है।' इस फिल्म को महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे हैं जो न केवल सिर्फ डायरेक्टर हैं बल्कि सलमान के एक क्लोज फ्रेंड भी हैं। महेश की बेटी सई मांजरेकर ने 'दबंग 3' में सलमान खान के अपॉजिट डेब्यू किया था। खबरें थीं कि साई 'अंतिम' में भी नजर आएंगी। हालांकि फिल्म के डायरेक्टर और साई के पिता महेश ने इस बात से इंकार कर दिया। मालूम हो, यह साल मुसीबतों भरा रहा है। इस कारण कई स्टार्स अपने फैंस से बर्थडे सेलिब्रेट ना करने के लिए कह चुके हैं।