संजना सांघी ने इसी साल मुकेश छाबड़ा के डायरेक्शन में बनी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले भी संजना सांघी एक जाना पहचाना चेहरा थीं क्योंकि उन्होंने रॉकस्टार, हिंदी मीडियम और फुकरे रिटर्न्स जैसी फिल्मों में साइड रोल और सैकड़ों विज्ञापन में काम किया था।
हालांकि कम उम्र से ही ऐक्टिंग शुरू कर देने वाली संजना ने कभी भी अपनी पढ़ाई को ताक पर नहीं रखा। पढ़ाई और काम के बीच बैलेंस बनाने को लेकर संजना ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए बताया कि उनके टीचर्स ने हमेशा उनकी मदद की है। टीचर्स जानते थे संजना मॉडलिंग और ऐक्टिंग में ऐक्टिव हैं और उन्हें क्लासरूम की पढ़ाई भी करनी है। इसलिए टीचर्स ने हमेशा अटेडेंस जैसी चीजों में संजना का काफी ख्याल रखा। संजना ने यह भी बताया कि जब वह कश्मीर में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी के साथ रॉकस्टार की शूटिंग कर रही थीं तो उनके स्कूल और टीचर्स ने प्रैक्टिस पेपर्स उन्हें कूरियर से भेजे थे। संजना ने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्हें कंप्लीट करके अपनी नवीं क्लास के फाइनल एक्जाम से पहले वापस भेजा था।