फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की यादों से दीपिका पादुकोण सराबोर हैं। फिल्म को रिलीज हुए ५ साल हो गए हैं। संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी ये फिल्म १८ दिसंबर साल २०१५ को रिलीज हुई थी। फिल्म की पांचवी एनिवर्सरी पर दीपिका पादुकोण ने उन लम्हों को याद किया है जब वे इस आइकॉनिक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक थ्रोबैक तस्वीर साझा की है। दीपिका ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह मस्तानी के लुक में नजर आ रही हैं और उनके पास ही दिग्गज फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली खडे़ हुए हैं। तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, ‘मोहब्बत हो या जंग, मस्तानी भरी हुई थी अपने जुनून से अपने भाग्य को लिखने के लिए, चाहे वह कितना भी खतरनाक क्यों न हो। वह कभी नहीं झुकी और हमेशा उदारता और प्यार के साथ अपना आधार इतना मजबूत किया कि जलते हुए अंगारों से गुजर कर और हर सामाजिक बाधा से गुजर कर, उसने अपने प्यार और अपने प्रेमी के नाम दोनों के साथ खुद को जोड़ लिया। हमेशा हमेशा के लिए।’ कुछ ही घंटों में इस तस्वीर को दीपिका के ११ लाख से ज्यादा फॉओलर्स ने लाइक और शेयर किया है।