मौका बहुत कम मिलता है और मौका मिले तो उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहिए। नोरा फतेही को यह मौका मिला जिसे उन्होंने हथिया लिया है। अपने कातिलाना डांस से युवा दिलों की धड़कन बन चुकी नोरा अब धीरे-धीरे अदाकारी में भी हाथ आजमा रही हैं।
जल्द ही वह गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही रेमो डिसूजा की डांसिग फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर ३डी’ में अहम किरदार में नजर आएंगी। इसी बीच नोरा के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है। जानकारी के अनुसार नोरा ने फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ से परिणीति चोपड़ा को रिप्लेस कर दिया है। फिल्म अभिषेक दुधैया के निर्देशन में बन रही है।