बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना इस वक्त के सबसे व्यस्त कलाकारों की लिस्ट में आते है। वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में दिखाई देने वाले है। जिसमें उनकी फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' भी शामिल है।
जिसकी शूटिंग वो इन दिनों अपने गृहनगर चंडीगढ़ में कर रहे है। शूटिंग के दौरान अभिनेता को अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप की याद आ रही है। इस बात का खुलासा खुद आयुष्मान खुराना के हाल ही में किए पोस्ट से जाहिर हो रहा है।
आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो सोफे के नीचे बैठी हुई दिखाई दे रहीं है। उनके बगल में हीटर जलता हुआ नजर आ रहा है। आयुष्मान खुराना ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि अपने वार्म ह्यïूमन को मिस कर रहा हूं। अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं।