अक्षय कुमार निर्मित भूमि पेडनेकर स्टारर फ़िल्म 'दुर्गामती- द मिथ' का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया है। भूमि की इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया जाएगा।
इस फिल्म में भूमि के अलावा माही गिल, जीशु सेनगुप्ता और करण कपाड़िया के साथ अरशद वारसी भी नज़र आएंगे। वहीं भूमि एक आईएएस ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगी जो जेल में बंद हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि माही और जीशु, रामेश्वर प्रसाद यानी अरशद वारसी के खिलाफ एक साज़िश रचते हैं। जिसके लिए वो भूमि, जो कि जेल में बंद हैं उन्हें बाहर लाते हैं और रामेश्वर प्रसाद को फंसाने की बात कहते हैं।