फराह ने निभाई दोस्ती

हिंदी फिल्मों की जानी-मानी कोरियोग्राफर, निर्माता और निर्देशक फराह खान एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाली हैं। वह शाद अली के निर्देशन में बनने वाली एक वेब सीरीज में एक कैमियो करेंगी। यह वेब सीरीज 'कॉल माय एजेंट' शीर्षक वाली एक फ्रांसीसी भाषा की वेब सीरीज से प्रेरित होगी। और इस कैमियो को करने के लिए तैयार फराह सिर्फ शाद की वजह से ही राजी हुई हैं।

इस सीरीज में रजत कपूर, सोनी राजदान, आहना कुमरा और आयुष मेहरा मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे। एक इंटरव्यू के दौरान फराह ने बताया है कि वह 'कॉल माय एजेंट' वेब सीरीज से प्रेरित इस प्रोजेक्ट में कैमियो करने के लिए तैयार सिर्फ शाद अली की वजह से ही हुई हैं। फराह और शाद एक दूसरे को वर्ष 1998 से जानते हैं। तब ये दोनों मणि रत्नम की फिल्म 'दिल से' में काम कर रहे थे। शाद इस फिल्म में एक सहायक निर्देशक थे, जबकि फराह ने उसके गीत कोरियोग्राफ किए थे। 

 

 

प्रकाशित तारीख : 2020-11-11 08:07:00

प्रतिकृया दिनुहोस्