पाकिस्तान: विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी निकले corona पॉजिटिव

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उन्होंने शुक्रवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और क्वारेंटाइन में हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नेता ने ट्विटर पर लिखा कि आज शाम उन्हें हल्का बुखार महसूस हुआ और तत्काल क्वारेंटाइन में चले गए. कुरैशी ने ट्वीट किया, ''मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने का पता चला है. अल्ला के शुक्र से मैं मजबूत और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं. मैं घर से अपना काम करता रहूंगा. कृपया मेरे लिए दुआ कीजिए."

वहीं, पाकिस्तान ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 1,13,623 लोग स्वस्थ हो गए हैं और यह आंकड़ा देश में पहली बार, संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या से अधिक हुआ है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, ''देश में कोरोना वायरस के कुल 2,21,896 संक्रमितों में से अब तक 1,13,623 लोग स्वस्थ हो गए हैं." स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या कोविड-19 का इलाज करा रहे 1,08,273 मरीजों से अधिक है.

प्रकाशित तारीख : 2020-07-04 10:42:51

प्रतिकृया दिनुहोस्